खाली पेट नीम के पत्‍ते चबाने के 10 फायदे जाने 

खाली पेट नीम की पत्‍त‍ियां चबाने से सलीवा का प्रोडक्‍शन बढ़ता है,

नीम की वजह से मुंह में बैक्‍टीर‍ियां नहीं आते और दांतों में कैव‍िटी की श‍िकायत भी नहीं होती

नीम की पत्‍त‍ियों (Neem leaves) में एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं

खाली पेट नीम खाने से संक्रामक बीमार‍ियों का खतरा कम होता है.

नीम शरीर के अंदर मौजूद व‍िषाक्‍त या टॉक्‍सीन्‍स को साफ करने का काम करता है

अगर आपको गैस, कांस्‍ट‍िपेशन और ब्‍लोट‍िंग की द‍िक्‍कत रहती है तो नीम की पत्‍त‍ियां आपको जरूर खानी चाह‍िए

रोजाना नीम के पत्‍ते खाने से ब्‍लड शुगर के स्‍तर को मैनेज करने में बहुत मदद म‍िलती है