दूध से बनी चाय के बजाए पिएं हर्बल टी होंगे कई फ़ायदे 

मेटाबॉलिज्म के लिए फायदेमंद हर्बल चाय में ग्रीन टी को गिना ही जाता है

यह पेट के दर्द और जोड़ों के दर्द को कम करने में भी असरदार साबित होती है.

हर्बल चाय के सेवन से पाचन-तंत्र हेल्दी रहने के साथ वजन घटाने में मदद मिलेगी

हर्बल टी के सेवन से तनाव कम होने के साथ नींद न आने की समस्या दूर होती है

हर्बल टी अधिकांश समय मसाले, हर्ब या फूलों से बनाई जाती हैं

हर्बल चाय के लिए गुडहल, अदरक, पेपरमिंट, केमोमाइल, लेमन ग्रास और रोजहिप चाय बनाई जा सकती हैं

हर्बल चाय के सेवन से यह सब समस्याओं से राहत मिलती है